Header Ads

पद्मावती विवाद : जानिए दिल्ली हाई कोर्ट में क्यों डाली गयी जनहित याचिका


पद्मावती विवाद में हर रोज़ एक नया बवाल जुड़ता ही जा रहा हे, दीपिका पादुकोणे की नाक काटने से ले कर सर कलम करने जैसी बात रही हे , इसी बीच सनजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर अब दिल्ली हाई कोर्ट में गुरुवार को एक जनहित याचिका दायर करके फ़िल्म की स्क्रीनिंग के लिए समिति बनाने की मांग की गयी है ये पैनल पद्मावती देखे और सुनिश्चित करे कि फ़िल्म में चितौड़ की रानी पद्मिनी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश नहीं किया गया है या नहीं




ये भी कहा गया है कि सीबीएफ़सी को फ़िल्म विद्वान इतिहासकारों और लेखकों से सलाह-मशविरा करके पास करनी चाहिए, ताकि कोई ऐसी बात ना जाए, जिससे रानी पद्मिनी की छवि दुनियाभर में धूमिल हो या लोगों की भावनाएं आहत हों। अखंड राष्ट्रवादी पार्टी की तरफ़ से दायर याचिका में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय, निर्माता कंपनी वायाकॉम 18, निर्देशक संजय लीला भंसाली, लेखक और सीबीएफ़सी को प्रतिवादी बनाया गया है। 

No comments

Powered by Blogger.