Header Ads

एक लाख रुपए में बिका इस फिल्म का टिकट

अभी तक आपने फिल्मों के टिकट 1000 या 2000 रुपए में बिकते सुने होंगे। लेकिन गोपीचंद ने एक साउथ इंडियन फिल्म का टिकट 1 लाख रुपए में खरीदा है।

गौतमीपुत्र शतकर्णी' एक टिकट एक लाख रुपए में खरीदगौतमीपुत्र शतकर्णी' एक टिकट एक लाख रुपए में खरीद

गुरुवार को तमिल फिल्मों के मेगा स्टार बालाकृष्‍ण की फिल्म 'गौतमीपुत्र शतकर्णी' रिलीज हुई है। गोपीचंद बालाकृष्‍ण के बहुत बड़े फैन हैं। इसलिए उन्होंने इस फिल्म का एक टिकट एक लाख रुपए में खरीद लिया। गोपीचंद ईन्नमूरी गुंटूर में एक रेस्‍त्रां चलाते हैं।

वो पिछले एक साल से बालकृष्ण की इस 100वीं फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने कई जरूरी खर्चों को कम कर दिया था।

दरअसल, साऊथ का ये मेगास्टार कैंसर पेशेंट की मदद के लिए बालकृष्ण इंडो-अमेरीकन कैंसर हॉस्पिटल चलाते हैं। संस्था के लोगों ने ये उम्मीद की थी कि बालकृष्ण की फिल्म की रिलीज पर वो 500 से 2000 रुपए तक के टिकट बेच कर बीमारों की मदद करेंगे।

यही वजह है कि गोपीचंद ईन्नमूरी ने बालकृष्ण के सराहनीय काम में उनकी मदद करते हुए फिल्म का टिकट एक लाख रुपए में खरीद लिया। 

No comments

Powered by Blogger.